चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against Gurpatvant Pannu : खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ Punjab Police ने मुकदमा दर्ज किया है। पन्नू ने हाल ही में पंजाब के CM Amarinder Singh को Social Media पर वीडियो अपलोड कर जान से मारने की धमकी दी थी। CM ने भी पन्नू की धमकी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें : Bargadi Sacrilege Case – CM कैप्टन अमरिंदर सिंह 20 सितंबर को अकाल तख्त पर तलब, बरगाड़ी बेअदबी मामले में मांगा स्पष्टीकरण
उन्होंने कहा है कि पंजाब को अशांत करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। मंगलवार को CM ने पन्नू को राज्य की शांति स्थिरता और सांप्रदायिक सद्भावना को भंग करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रतिबंधित Sikh for Justice और इसके कथित बने General Council के द्वारा पंजाब का माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश का उनकी सरकार करारा जवाब देगी। CM ने कहा कि किसी को भी पंजाब की शांति को भंग करने और हमारे लोगों को पुन: आतंकवाद के दिनों में धकेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इन धाराओं में हुआ कोर्ट केस
FIR Against Gurpatvant Pannu : Sikh for Justice का माहौल खराब करने और विघटनकारी कार्रवाई का उचित जवाब दिया जाएगा। पंजाब गुरुओं की धरती हैं, जहां हमेशा ही मानवता की एकता की विचारधारा का प्रचार किया जाता है। DGP Dinkar Gupta ने बताया कि पन्नू और उसके साथियों सहित Sikh for Justice के सदस्यों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) एक्ट, 1967 की धारा 10 (ए), 13 (1) और IPC की धारा 153ए और 124ए के अधीन State Cyber Crime Police Station मोहाली में FIR (नंबर 34) दर्ज की गई की गई है। उन्होंने बताया कि पन्नू को हिंसक आतंकवादी गतिविधियों को भड़काने और संविधान के अनुसार पंजाब के चुने हुए CM को मारने की धमकी देने के आरोप में दोषी पाया गया है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------