पढ़ें 1 फरवरी 2021 से 7 फरवरी 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल (Weekly horoscope) , और जानें सभी 12 राशियों के जातकों के लिए क्या कुछ है इस सप्ताह ख़ास
मेष राशिफल: इस राशि के जातकों के लिए, ये सप्ताह सावधानी बरतने वाला होगा। आपको हर तरह के वाद-विवाद से दूर रहना होगा। किसी के भी निजी मामलों में उलझने से बचें, अन्यथा बेवजह मानसिक अशांति और कलह का सामना करना होगा। पत्नी के मायके वालों से मतभेद हो सकते हैं। व्यापार में ध्यान लगाएँ, क्योंकि तभी आपको सफलता प्राप्त होगी। विशेष तौर पर इस दौरान प्रॉपर्टी में निवेश करना, लाभदायक साबित हो सकता है। इस सप्ताह मानसिक तौर पर कुछ विचलित, किंतु आध्यात्मिक विचारों से ओत प्रोत हो सकते हैं। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा, किंतु पिताजी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत होगी। लंबी यात्रा का भी योग बन रहा है। घर, परिवार के लोगों एवं कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ शिष्ट व्यवहार करें। अब बात करें प्रेम संबंधों की तो, साथी के साथ संबंध और गहरे होते जाएंगे। क्योंकि प्रेमी के साथ अच्छा खासा वक्त व्यतीत हो सकता है।
वृषभ राशिफल: इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों का, अपने बच्चों के साथ काफी समय व्यतीत होगा। उनके भविष्य की चिंता भी होगी और परस्पर प्रेम में भी वृद्धि होगी। कई मामलों में उनके साथ, पूर्व के हर मतभेद भी दूर हो जाएंगे। वहीं व्यापार में उतरोतर वृद्धि के साथ ही, आय में भी वृद्धि होने के आसार हैं। अगर आप छात्र हैं तो, आपको इस हफ्ते एकाग्र होकर अपना ध्यान अध्ययन में लगाने की ज़रूरत होगी। क्योंकि तभी आप हर प्रकार के प्रयास में सफल हो सकेंगे। यात्रा में सावधानी बरतें, अगर आप नौकरी में हैं तो स्थानांतरण होने की भी संभावना है। नौकरी के नए ऑफर भी हाथ में आ सकते हैं। वहीं यदि आप पार्टनरशिप के व्यापार में हैं तो, बिज़नेस पार्टनर से मतभेद हो सकते हैं। परिजनों का सहयोग मिलेगा। धार्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी एवं जिज्ञासा बढ़ेगी। भाई-बहनों के साथ छोटी मोटी अप्रिय घटनाएँ हो सकती हैं।
मिथुन राशिफल: मिथुन राशि वालों के लिए, यह सप्ताह परिवार को समर्पित रहेगा। विषेशतौर पर मां से प्रेम और आत्मीयता बढ़ेगी। आपका काफी वक्त माता जी की सेवा में व्यतीत होगा। इस दौरान आप अपने व्यापार को लेकर भी, काफी संजीदा रहेंगे। प्रापॅर्टी में किया जाने वाला हर निवेश,आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। अगर आप छात्र हैं तो, पढ़ाई में दिलचस्पी और एकाग्रता बढ़ेगी। खासतौर से तकनीकी क्षेत्र में अध्ययनरत छात्र, अपना अच्छा प्रदर्शन देने में सफल होंगे। संतान को भी मनोनुकूल सफलता प्राप्त होगी। साथ ही आपके बेहतर प्रयास, आपको आने वाली हर प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिला सकते हैं। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें, अन्यथा परेशानी हो सकती है। क्योंकि सप्ताह के अंतिम दिनों में चर्म रोग, आपको परेशान कर सकता है। इस समय कई जातकों के, विदेश यात्रा के योग भी बनेंगे। व्यापार में वृद्धि हो सकती है। बिना मतलब के पचड़े में पड़ने से बचें, अन्यथा परेशानी पैदा हो सकती है। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। जिसके कारण आपका प्रेमी के साथ मतभेद पैदा होगा।वहीं अगर आप विवाहित हैं तो, ससुराल पक्ष के साथ, किसी भी प्रकार के वाद विवाद से बचें.
कर्क राशिफल: कर्क राशि के जातक इस सप्ताह, किसी छोटी यात्रा पर जा सकते हैं। पड़ोसियों, मित्रों एवं रिश्तेदारों के साथ, सुखद रिश्ते बनेंगे एवं मेल-जोल बढ़ेगा। भाई-बहनों के साथ भी आपके रिश्ते इस समय काफी मधुर होंगे। तनाव एवं चिंता से दूर रहेंगे। माता जी से कोई महत्वपूर्ण उपहार मिल सकता है। प्रॉपर्टी में किया जाने वाला निवेश लाभप्रद होगा। हालांकि ये समय दर्शा रहा है कि आपकी संतान को कोई छोटा-मोटा शारीरिक कष्ट हो सकता है। वो छात्र जो अध्ययनरत हैं उन्हें इस सप्ताह, एकाग्रता की कमी के कारण परेशानी होगी। जिसके परिणामस्वरूप, उनकी शिक्षा प्रभावित हो सकती है। सप्ताह के अंतिम दिनों में, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां सामने आ सकती हैं। इस दौरान ज्यादा तनाव लेने से बचें और जितना हो सके, जल व तरल पदार्थों का सेवन करें। अपनी संवाद क्षमता को और विकसित करें, क्योंकि इस सप्ताह आप अपने बेहतर संवाद से ही अपने व्यापार को और आगे ले जा सकेंगे। प्रेमी युगल के बीच, तीखी नोंकझोक हो सकती है। हालाबकी कुछ अविवाहित जातकों के विवाह के योग भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, जीवनसाथी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आने से इस सप्ताह आपके मानसिक तनाव में वृद्धि होगी।
सिंह राशिफल: इस सप्ताह पारिवारिक गतिविधियाँ बढ़ेगी। मित्रों और भाई-बहन का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह, धन प्राप्ति होने के भी प्रबल योग बन रहे हैं। इससे घर का वातावरण बेहद मधुर होगा, जिसके फलस्वरूप प्रेम और स्नेह का माहौल अपने लोगों के बीच आप बनाने में सफल हो सकेंगे। किसी छोटी यात्रा का भी योग बन रहा है। हालांकि सप्ताह के आखिरी में, आपकी मां के स्वभाव में अचानक से कुछ नकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। क्योंकि संभव है कि वो बात-बात पर क्रोध करेंगे, जिससे उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी देखने को मिल सकता है। इसके कारण उनका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। बावजूद इसके ये समय आपके बच्चों को अच्छे परिणाम देगा। वहीं कई जातक काफी दिनों से परेशान कर रहा कर्ज चुकता करने में सक्षम रहेंगे। बेवजह की बातचीत से बचें, अन्यथा कार्यक्षेत्र में परेशानियां हो सकती हैं। प्रेमी के साथ भविष्य को लेकर गहरी चर्चा होगी। साथ ही बीच-बीच में प्रेमी का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। परंतु ये समय शादीशुदा जातकों का, अपने जीवनसाथी के साथ छोटा-मोटा हर मतभेद खत्म कर, उनका वैवाहिक जीवन सुखमय बनाएगा।
कन्या राशिफल: कन्या राशि के जातकों का इस सप्ताह आत्मविश्वास शिखर पर रहेगा, जिससे आपके कई काम बनेंगे। सोचने, समझने की क्षमता विकसित होगी। व्यापार में बढ़ोतरी होगी, जिसके परिणामस्वरूप आपके व्यक्तिगत ख़र्चों में भी वृद्धि होगी। आर्थिक जीवन बेहतर होने से, बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा। यह धन आपकी मेहनत और लगन से आएगा। अगर इसे सुरक्षित रखना हो तो, इस अवधि में ही इसे फिक्स डिपोजिट करना आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा। भाई-बहनों को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन बेहतर होगा, क्योंकि परिवार में प्रेम बढ़ेगा और पूर्व के हर मतभेद समाप्त होंगे। देश के अंदर ही छोटी यात्रा का भी योग बन रहा है। दांपत्य जातकों को संतान को लेकर सावधानी बरतनी होगी, संभव है कि वो गलत संगति का शिकार हो रहे हो। साथ ही घर में किसी भौतिक सुख-सुविधा के लिए कोई नया उपकरण भी आने से माहौल बेहतर बनेगा। हालांकि प्रेमी जातकों को थोड़ा, सोच-समझकर बात करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि तभी उनके प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे, अन्यथा तनाव का सामना करना पड़ सकता है। कई अविवाहित जातकों का विवाह योग भी बनता हुआ दिख रहा है। वहीं यदि आप विवाहित हैं तो, व्यापार में जीवनसाथी का सहयोग
आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
तुला राशिफल: इस सप्ताह तुला राशि के जातकों का खर्च अचानक से बढ़ सकता है। क्योंकि लंबी यात्रा के योग स्पष्ट दिख रहे हैं, जिसकी वजह से आपकी जेब पर भी बोझ बढ़ जाएगा। इस सप्ताह आप अपनी नौकरी या व्यापार को लेकर काफी सजग रहेंगे। आत्मविश्वास और साहस बढ़ेगा, साथ ही आप अपने रहन-सहन और पहनावे को लेकर खुलकर खर्च करते दिखाई देंगे। इससे आपके कार्यक्षेत्र में सकारात्मक असर पड़ेगा। आपको कई प्रकार के विवादों एवं विरोध का भी सामना कर पड़ सकता है और संभव है कि, ये विवाद किसी बड़े झगड़े की शक्ल में बदल जाए। हालांकि सप्ताह के मध्य के बाद स्थितियाँ बेहतर होंगी, क्योंकि आपके धन प्राप्ति के प्रबल योग बन रहे हैं। सप्ताह के अंतिम दिन विरोध और विवाद समाप्त होंगे और लोगों का सहयोग मिलना शुरु हो जाएगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपको जीवनसाथी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आप अपनी समझ से, हर स्थितियों को अपने हक़ में करने में सक्षम भी होंगे। वहीं प्रेमी युगलों के लिए, यह सप्ताह सुखद होगा। आपके अपने प्रियतम से रिश्ते मधुर बनेंगे, इसके लिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की सख्त हिदायत दी जाती है।
वृश्चिक राशिफल: इस सप्ताह आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। क्योंकि आप अपनी क्षमता से, भरपूर मात्रा में धन अर्जित करने में सफल होंगे। कई पुरानी इच्छाएं पूरी होंगी। यदि आप नौकरी में हैं तो, आपको इस समय अपने सीनियर्स का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। कई वृश्चिक राशि के जातकों को, इस सप्ताह काफी मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस तनाव के कारण ही धनागमन का योग है। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि जो चल रहा है, उसे चलने दें और कई भी नया निर्णय लेने से अभी परहेज करें। यात्रा के दौरान समस्याओं का सामना करना होगा। साथ ही पारिवारिक जीवन में, भाई-बहनों के साथ कुछ मतभेद भी उत्पन्न हो सकते हैं। इसलिए बातचीत में स्पष्टवादी रहना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। प्रेम संबंधों की बात करें तो, प्रेमी संग रिश्ते परिपक्व होंगे। एक दूसरे की अच्छाईयों और बुराइयों को समझने का वक्त आएगा। वहीं विवाहित जातकों को, अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा, जिससे वो अपने अच्छे दांपत्य जीवन का आनंद भी ले सकेंगे।
धनु राशिफल: धनु राशि के जातकों के लिए, यह सप्ताह कई परिवर्तन लेकर आ रहा है। संभव है कि नौकरी में आपका स्थानांतरण हो, अथवा आपके दायित्व बदल दिए जाए। कार्यालय में बैठने के स्थान में भी, परिवर्तन हो सकता है। अगर आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं तो, आपके लिए ये समय सबसे ज्यादा उपयुक्त है। व्यक्तिगत एवं पारिवारिक जीवन का सुख प्राप्त होगा। महिलाओं के साथ भी, आपको मधुर व्यवहार करने की सलाह दी जाती है। हालांकि कुछ जातकों को इस हफ्ते, अनिद्रा की बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही अपनी आँखों का ख्याल रखें, अन्यथा नेत्र रोगों से जूझना पड़ सकता है। विरोधियों से सावधान रहें। खर्चे में अप्रत्याशित वृद्धि
आपके बजट को गड़बड़ा सकता है। इस दौरान आपकी ओर से, कई मजबूत निर्णय भी लिए जा सकते हैं। प्रेम संबंधों की बात करें तो, आपके और साथी के बीच मतभेद सामने आ सकते हैं। विवाहित जातकों को उनका जीवनसाथी अपने व्यवहार से उदास कर सकता है। इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा पारिवारिक जीवन में कुछ मतभेद हो सकते हैं।
मकर राशिफल: कार्यक्षेत्र के सिलसिले में, कुछ लाभप्रद विदेश यात्राओं के योग बन रहे हैं। इस दौरान मकर राशि के जातकों को, मानसिक सुख-शांति प्राप्त होगी। आप एकाग्रचित होकर अपने व्यापार अथवा नौकरी पर ध्यान देंगे, जिसकी वजह से कामयाबी हासिल होगी। माता-पिता के सहयोग से, पारिवारिक जीवन सुखद होगा। इस सप्ताह आपकी पूरी कोशिश होगी कि, अपने आय में बढ़ोतरी की जाए। रुके हुए कई कार्य पूरे होंगे। व्यापार में यदि कोई धन रुका हुआ था तो, वो इस समय प्राप्त होगा। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है, अन्यथा बीमारियों पर काफी खर्च हो सकता है। ऐसे में आपको केवल और केवल सात्विक भोजन ही, ग्रहण करने की सलाह दी जाती है। जल्दबाजी में कोई भी बड़ा निर्णय करने से बचें। प्रेम संबंधों की बात की जाए तो, इस सप्ताह आप विरोध की परवाह किए बगैर ही, अपने प्रेम संबंधों में आगे बढ़ते दिखाई देंगे। कई अविवाहित जातकों के लिए, विवाह का योग भी बन रहा है। वहीं ये समय विवाहित जातकों को संतान सुख देगा। जिसके कारण,-हल्के फुल्के नोंकझोक के साथ ही दांपत्य जीवन खुशहाल होगा।
कुंभ राशिफल: कुंभ राशि के जातकों का, इस सप्ताह पूरा ध्यान पारिवारिक मसलों पर रहेगा।क्योंकि ये समय परिवार में तनाव का माहौल लेकर आ रहा है। आपके निर्णय पर परिवार का भविष्य टिका रहेगा, जिसकी वजह से आप वैचारिक द्वंद्व का सामना करेंगे। बिना अपनी इच्छा के आपको कुछ यात्राएं करनी होंगी, जिसका बोझ सीधे तौर पर आपकी जेब पर पड़ेगा। इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई कर्ज भी लेना पड़ सकता है। भाई-बहनों का प्यार और सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में ज्यादा ध्यान देने की जरुरत होगी, अन्यथा नुकसान होने की आशंका है। दूसरों से भी बातचीत के समय, विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अन्यथा हानि हो सकती है। प्रेम संबंधों की बात करें तो, आपसी समझ और संवाद से प्रेमी जातकों के रिश्ते में मधुरता आएगी। हालांकि कुछ जातकों को, किसी कारणवश अपने साथी से दूर रहना भी पड़ेगा। वहीं विवाहित जातकों को संतान सुख के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। बावजूद इसके जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, अन्यथा बेवजह के खर्चे बढ़ सकते हैं।
मीन राशिफल: इस राशि के जातकों को, इस सप्ताह व्यापारिक क्षेत्र में काफी मुनाफ़ा प्राप्त हो सकता है। पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। साथ ही आपके मन में सकारात्मक विचारों की वृद्धि होने से, आप लगातार कुछ नया सिखने की कोशिश करते दिखाई देंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी। एकांत में रहने से बचें और परिवार के साथ ही ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें, अन्यथा मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। मन में धार्मिक विचार भी आएँगे, जिसकी वजह से तीर्थ यात्रा पर जाने का योग बन रहा है। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स आपकी क्षमता और मेहनत देखकर प्रभावित रहेंगे। प्रेम संबंध हल्के-फुल्के तनाव के दौर से गुजर सकते हैं। प्रेमी युगलों में वाद-विवाद का माहौल बन सकता है। इस राशि के विवाहित जातकों के लिए, यह सप्ताह अच्छा रहेगा। क्योंकि आप अपने साथी के प्रति अच्छी भावना उत्पन्न होगी। जिसके कारण आप दोनों एक दूसरे के सहयोग से, किसी नए काम पर विचार करेंगे। कई जातकों को संतान प्राप्ति का सुखद समाचार भी प्राप्त हो सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------