नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): महाराष्ट्र में लापरवाही की सारी हदें पार कर दी गईं। पोलियो ड्रॉप की जगह यहां कई मासूमों के मुंह में सेनिटाइजर की बूंदें डाल दी गईं। विदर्भ प्रक्षेत्र में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में 12 मासूम बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह लापरवाही घाटान्जी के काप्सी-कोपारी गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है। घटना के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही की प्राथमिक जांच शुरू कर दी और तीन नर्सों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते रविवार को करीब 2000 बच्चे पोलियो वैक्सीन लेने के लिए अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे। National Immunization Drive के तहत माता-पिता अपने बच्चों को लेकर यहां आए थे। अधिकारियों के मुताबिक कुछ बच्चों को पोलियो की खुराक के बजाए सेनिटाइजर की बूंदें पी ला दी गईं। इसके बाद कई बच्चों को छींक और उल्टियां शुरू हो गईं, जिसके बाद परिजन वहां हंगामा करने लगे।
सभी बच्चों को तुरंत इलाज के लिए Vasantrao Naik Government Medical College & Hospital में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डीन डॉक्टर मिलिंद कांबले ने ‘IANS’ से बातचीत में बताया है कि अभी सभी बच्चों की हालत स्थिर हैं। मंगलवार की शाम तक धीरे-धीरे बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।
डीन ने बताया कि सेनिटाइजर में 70 प्रतिशत तक अल्कोहल होता है जिसकी वजह से बच्चों को यह परेशानी हुई। Yavatmal के Collector, M. Devender Singh रविवार की शाम अस्पताल पहुंचे और हालात का उन्होंने जायजा लिया है। उन्होंने इस मामले में जिला परिषद सीईओ श्रीकृष्ण पंचाल को गांव में जाने और जांच के आदेश दिये थे। इस जांच के बाद तीन नर्सों को सस्पेंड किया गया था।
अपनी जांच के बाद श्रीकृष्णा पंचाल ने कहा कि वैक्सीन ड्रॉप्स के पास ही सेनिटाइजर रखा हुआ था औऱ नर्सों ने यह सेनिटाइजर, वैक्सीन समझ कर उठा लिया। जिसके बाद यह ड्रॉप बच्चों को दे दिया गया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------