नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को अलग-अलग स्कीम ऑफर करती है। ये स्कीम छोटी अवधि से लेकर बड़ी अवधि तक के रिटर्न ऑफर करती हैं। पोस्ट ऑफिस में निवेश करना ग्राहकों को फायदे के साथ-साथ वित्तीय सुरक्षा भी देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में लोग भरोसे के साथ अनपी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई निवेश करते हैं।
कुछ लोग बचत तो करना जानते हैं लेकिन उसे कहां निवेश करना है इसे लेकर असमंजस की स्थिति में होते हैं। मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन सही विकल्प क्या है इसपर लोग कन्फ्यूज रहते हैं। जो लोग निवेश करने की सोच रहे हैं, वे पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। अगर आप अपने पैसे को डबल करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
स्कीम की खासियतें:-
– आप 100 रुपये के मल्टीपल यानी गुणक में निवेश कर सकते हैं
– निवेश के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये है और अधिकतम सीमा कोई नहीं
– कोई भी व्यस्क, अधिकतम 3 व्यस्क मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट, खोल सकते हैं
– 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग भी इस सर्टिफिकेट को खरीद सकता है
अक्सर लोग अपनी बचत के पैसों को डबल करने या फिर ज्यादा से ज्यादा बेहतर रिटर्न वाले विकल्पों की तलाश में रहते हैं। ऐसे में आप इस स्कीम के जरिए सिर्फ 124 महीनों में ही अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं। यह वन टाइम डिपॉजिट इन्वेस्टमेंट स्कीम है। इस स्कीम की खासियत यह है कि इसमें आपको गारंटी के साथ पैसा दोगुना करने की सहुलियत मिलती है।
आपका पैसा 10 साल और 4 महीने में दोगुना हो जाता है। आपको मेच्योरिटी पर रिटर्न की गारंटी भी मिलती है। इस स्कीम में सालाना 6.9 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति इस पॉलिसी में 10 लाख रुपये निवेश करता है तो उसे 124 महीने बाद 20 लाख रुपये गारंटीड रिटर्न के तौर पर मिलेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------