नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत के कोविड-19 यानी कोरोना वायरस से पीडि़त लोगों की संख्या 1 लाख का आंकड़ा पार करने के एक दिन बाद, मंगलवार को देश भर से 5,611 से नए मामले सामने आए, जो अब तक के संक्रमणों सबसे ज्यादा मामले हैं। बुधवार को आए आंकड़ों में देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 106,750 हो गई, जिसमें से 61149 एक्टिव केस, 42297 डिस्चार्ड, 3303 की मौत और विदेश जा चुका 1 मरीज शामिल है।
मंगलवार को कम से कम पांच राज्यों में रोगियों की संख्या सबसे अधिक दर्ज की गई है। राज्यों द्वारा मंगलवार को दर्ज किए गए 146 आंकड़ों के साथ वायरस से होने वाली मौतें भी बढ़ी। महाराष्ट्र में आधी से अधिक मौते हुई हैं। अकेले मुंबई में 43 मौतें हुईं जबकि पूरे महाराष्ट्र की संख्या 76 है। वहीं गुजरात में 25 लोगों की मौत हुई।
महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए। 2,127 संक्रमणों में से 1,411 मामले मुंबई में पाए गए। यह महाराष्ट्र का, और मुंबई का, एक दिन के मामलों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या थी। इस बीच, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 40,000 को पार कर गई। मंगलवार को कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 42,071 हो गई। इसके साथ वायरस से ठीक होने वालों की संख्या यानी रिकवरी रेट 39.8 फीसद हो गया।
तमिलनाडु में 688 नये मामले आए। ताजा मामलों में से 87 विदेश या अन्य राज्यों से आए थे। चेन्नई 552 मामलों के साथ हॉटस्पॉट बना रहा। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 500 से अधिक मामले आए जिसके बाद यहां कुल संख्या 10,554 हो गई है। दिल्ली के अलावा राजस्थान (338 नए मामले) , उत्तर प्रदेश (292), कर्नाटक (149) और असम (46) ने एक दिन में नए मामलों के अपने संबंधित रिकॉर्ड तोड़ दिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------