मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): मनीष पॉल ने लॉकडाउन के इन दिनों में घर बैठे ईजाद किया है अपना एक गेम शो जिसका नाम है क्या बोलती पब्लिक। ये शो आजकल शॉपिंग एप फ्लिपकार्ट पर आ रहा है, जिसके जरिए मनीष सुबह से लेकर शाम तक लोगों का मनोरंजन करने में जुटे हैं।
आपको बता दें कि लॉकडाउन से पहले मनीष पॉल सिंगिंग रिएलिटी शो सारेगामापा को होस्ट कर रहे थे और इसके अलावा वो इंडियन आइडल जैसे कई हिट शोज भी पहले होस्ट कर चुके हैं और बतौर हीरो फिल्मों में काम भी कर चुके हैं। नए शो को लेकर मनीष ने बताया है।
आपको क्या लगता है कि पब्लिक घर में बैठे-बैठे क्या कह रही है? पब्लिक बहुत कुछ कह रही है और हम पब्लिक की हर बात सुन रहे हैं, लोगों को लगता है कि ये कठिन वक्त है। लेकिन मुझे लगता है कि ये ऐसा समय है जब कुछ नया किया जाए जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट भी रहे और वो बिजी भी रहें, और लोग इस शो को काफी एन्जॉय कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------