नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के खतरे को लेकर जैसा पूर्वानुमान लगाया जा रहा था वैसे ही हालात अब जमीन पर दिखाई भी दे रहे हैं। मई का महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से खतरनाक होता जा रहा है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 हजार को पार कर गया है, जिसमें से 23 हजार नए केस पिछले सात दिन में सामने आए हैं। बता दें कि 30 अप्रैल तक कुल कंर्फम केस 33 हजार के करीब थे।
कोरोना से देश में होने वाली मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर सरकार को परेशानी में डालना शुरू कर दिया है। 30 अप्रैल तक पूरे देश में 1075 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी जबकि अभी ये आकड़ा 1886 तक पहुंच गया है। बता दें कि पिछले सात दिनों में भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा हो चुकी है। हालांकि इन सबके बीच एक राहत की खबर भी मिलती दिखाई दे रही है। कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। 30 अप्रैल से पहले तक ठीक होने वाले कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार के करीब थी जो पिछले सात दिनों में बढ़कर 16 हजार पर पहुंच गई है।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 3390 नए केस सामने आए हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है। अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56342 हो गई है। जबकि इस खतरनाक वायरस से भारत में 1886 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1273 लोग ठीक होकर घर वापसर लौटे हैं। नए आंकड़े मुताबिक 29.35 फीसदी मरीज़ इस बीमारी से अब ठीक हो रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------