
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Test Cricket : टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच यह अंतिम मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मैच में भारतीय टीम ने 518 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट हो गई। जीत के लिए मिले 121 रन के लक्ष्य को भारत ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
मैच पांचवें दिन तक गया। भारत ने मंगलवार को एक विकेट पर 63 रन से आगे खेलना शुरू किया और साई सुदर्शन (39 रन) और कप्तान शुभमन गिल (13) के विकेट गंवाए। केएल राहुल ने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक लगाया और छह चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। ध्रुव जुरेल छह रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











