
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Senior IPS suicide case : हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। उनकी जगह ओम प्रकाश सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी और एडीजीपी पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी।
अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले कुमार ने अपने नौ पन्नों के आखिरी नोट में कपूर, बिजारनिया और कई अन्य वरिष्ठ पुलिस और आईएएस अधिकारियों पर जाति-आधारित उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लेटर में आरोप था की इन लोगों ने आईपीएस वाई पूरन का करियर तबाह करने की कोशिश की और इसी कारण उन्हें खुद की जान देने के लिए मजबूर होना पड़ा, साथ ही आईपीएस कुमार ने इन लोगों पर उनके साथ जातिगत भेदभाव करने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने लेटर में कथित तौर पर ये कहा कि उन्हें पुलिस विभाग में साइडलाइन करने की कोशिश की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











