अहमदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : ENG vs NZ : क्रिकेट का महाकुंभ आज से शुरू हो रहा है। भारत की मेजबानी में गुरुवार यानी 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल का रोमांच देखने को मिलेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में है। वह 2019 में बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल थे। तब इयोन मोर्गन इंग्लैंड के कप्तान थे।
ENG vs NZ : वहीं, केन विलियम्सन न्यूजीलैंड की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने पिछले विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया था। हालांकि, विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ उद्घाटन मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। विलियम्सन को आईपीएल 2023 के पहले मैच में चोट लगी थी। विलियम्सन की जगह पहले मैच में टॉम लाथम कमान संभालेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------