कराची (वीकैंड रिपोर्ट)– Champions Trophy starts today : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में बुधवार को उद्घाटन मैच के साथ ही हो जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही इसको लेकर अनिश्चितता, नाटकीयता और पर्दे के पीछे की सरगर्मियां को देखा जा चुका है। ‘मिनी विश्व कप’ के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी और अपने क्रिकेट इतिहास का सुनहरा अध्याय लिखने की कोशिश में होंगी।
भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। पाकिस्तान के लिए यह आज का मुकाबला इसलिए भी अहम है, क्योंकि उसका अगला मैच रविवार को भारत के खिलाफ दुबई में है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह ग्रुप एक पहला मुकाबला है। इन दो टीमों के अलावा ग्रुप ए में भारत और बांग्लादेश की टीमें हैं।
29 साल में यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान में आईसीसी का कोई इवेंट हो रहा है। पाकिस्तान की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------