हांगझोऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : Asian Games 2023 : चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 में भारत का स्वर्णिम सफर जारी है। आज भारत की झोली में 16 स्वर्ण सहित 71 पदक आ चुके हैं। अब तक एशियाई खेलों में भारत ने अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2018 में किया था। तब भारत ने कुल 70 पदक जीते थे। एशियाई खेलों के 11वें दिन ज्योति सुरेखा और ओजस देवतले की जोड़ी ने देश को 71वां पदक दिलाया और एशियाई खेल 2023 को भारत के लिए यादगार बना दिया।
Asian Games 2023 : भारत ने कोरिया गणराज्य को फाइनल में 158-155 से हराकर एशियाई खेलों की कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा अपने नाम की है। भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने कड़े मुकाबले में कोरिया गणराज्य के सो चैवोन और जू जाहून को हराया। बुधवार (3 अक्टूबर) को कंपाउंड तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतने के साथ, भारत ने एक ही संस्करण में अपने सर्वाधिक 16 स्वर्ण पदकों की बराबरी भी कर ली है। इससे पहले भारत ने एशियन गेम्स 2018 में सबसे ज्यादा 16 गोल्ड मेडल जीते थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------