जालंधर (बंटी भगत) : Demand to arrest the Sarpanch of Gakhlan गाँव के सरपंच सुखवंत सिंह उर्फ सुक्खा और उसके साथियों ने गाँव पंचायत के एक मेंबर जसवीर सिंह उर्फ शीरा के घर रात 11:14 तिथि 08-05-2021 को पिस्तोल और खतरनाक हथियारों समेत घुसे। ये कहना है गांव गाखलां की पंचायत के सदस्य जसवीर सिंह शीरा का। शीरा का कहना है की सुखवंत सिंह उर्फ सुक्खा और उसके साथी उसे व उसके परिवार को जान से मारने के लिए आये थे। इस वजह से Sarpanch Sukhwant Singh पर पर्चा दर्ज हुआ था जिस की FIR नंबर 0036 तिथि 09-05-2021 को थाना लांबड़ा, जालंधर में हुई थी। जसवीर सिंह का यह भी कहना है की सुखवंत सिंह उर्फ सुक्खा पर पहले भी कई परचे चल रहे।
Demand to arrest the Sarpanch जसवीर सिंह ने बताया कि Sarpanch Sukhwant Singh @ Sukha उस पर राजीनामा करने का दबाब डाल रहा है। सुक्खा का कहना है कि अगर ऐसे नहीं किया तो वो उसे और उसके परिवार को जान से मर देगा। जसवीर सिंह ने कहा कि पर्चा दर्ज होने के बाद व बयान होने के बावजूद पुलिस सुखवंत सिंह और उस के साथियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जिससे ऐसा लग रहा है कि पुलिस भी सरपंच के साथ मिली हुई है इस लिए वो कोई करवाई नहीं कर रही। शीरा ने कहा कि सुक्खा ये सब कुछ नशा बेचने के लिए कर रहा है क्योकि मेने उसके नशा बेचने पर आपत्ति जताई थी इस लिए उसने मेरे साथ दुश्मनी रखनी शुरू कर दी है। शीरा ने पुलिस व प्रशासन से उसे सुरक्षा देने व दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
सुक्खा पर पहले से दर्ज मामले :-
1.FIR नंबर 42 तिथि 22-03-2013 सरहंद
2.FIR नंबर 27 तिथि 15-02-2012 थाना डिव नंबर 1 जालंधर
3 .FIR नंबर 60 तिथि 01-06-2012 थाना करतारपुर जालंधर
4 .FIR नंबर 35 तिथि 24-02-2008 थाना मक़्सूदां जालंधर
5.राजा कंदोला के चलते केस में भी इस का नाम दर्ज है।
यह भी पढ़ें : Ghost Steals – न दरवाजा खुलता है न खिड़की खुलती है और न ही कोई आवाज़ आती है पर हो जाती है चोरी
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------