
एस. ए. एस. नगर (वीकैंड रिपोर्ट) – Singer Rajveer Jawanda gets a gift from a little fan : मोहाली में एक छात्रा ने कागज़ पर गायक राजवीर सिंह जवंदा का चित्र बनाकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मोहाली के एक निजी स्कूल की छात्रा जपनीत कौर ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए गायक राजवीर सिंह जवंदा का एक सुंदर चित्र बनाया है, जिस पर उसने ‘गेट वेल सून’ लिखा है। जिसका अर्थ है कि राजवीर जवंदा जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएँ। आपको बता दें कि यह नन्ही सी जान अभी सातवीं कक्षा में पढ़ रही है और देश-दुनिया की भी जानकारी रखती है।
इस संबंध में जपनीत कौर के माता-पिता ने बताया कि उन्होंने गायक के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर समाचारों में सुनी थी, कला का शौक होने के कारण उसने कुछ ही देर में घर बैठे गायक राजवीर सिंह जवंदा का चित्र बना दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











