
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Uproar in the municipal corporation meeting : चंडीगढ़ में आज नगर निगम की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस पार्षदों ने मेयर हरप्रीत कौर बबला को उनकी विदेश यात्रा को लेकर घेरने की कोशिश की और नगर निगम कर्मचारियों के निलंबन पर भी चिंता जताई। जब मेयर और भाजपा पार्षदों ने हंगामा रोकने की कोशिश की, तो हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस पार्षदों को शांत करने के लिए मेयर बबला ने उन्हें अपनी विदेश यात्रा के दौरान मिला एक पुरस्कार दिखाया।
कांग्रेस पार्षदों ने फिर से नारे लगाए और हाथ में “नगर निगम कर्मचारियों का शोषण बंद करो” लिखी तख्तियाँ लिए हुए थे। उन्होंने चंडीगढ़ में मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा झाड़ू लगाने को लेकर हुए विवाद पर भी सवाल उठाए और इस घटना के सिलसिले में निलंबित कर्मचारियों की बहाली की मांग की। कांग्रेस और आप पार्षदों ने सदन में प्रतियां फाड़ दीं और महापौर ने आज फिर मार्शलों को बुलाकर वरिष्ठ उप महापौर जसबीर सिंह बंटी, उप महापौर तरुणा मेहता और आप पार्षद प्रेम लता को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया और सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











