
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Roshan Punjab Campaign : रोशन पंजाब अभियान आज से शुरू हो रहा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान इसका शुभारंभ करेंगे। इस अभियान के तहत 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा। सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
केजरीवाल गुरुवार को सीएम मान के साथ बठिंडा में 3100 नए खेल मैदानों का नींव पत्थर रखेंगे। यह पूरे पंजाब में विश्वस्तरीय खेल मैदान बनाने की परियोजना है। इनकी लागत 1184 करोड़ रुपये रखी है। इसके बाद वीरवार दोपहर को चंडीगढ़ में आयोजित एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट कोर्स का मुख्यमंत्री मान के साथ शुभारंभ करेंगे। यह कोर्स खासतौर पर युवाओं और स्टार्टअप संस्थापकों के लिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि उन्हें व्यवसाय और उद्यमिता के क्षेत्र में मार्गदर्शन और प्रेरणा मिल सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











