
बिलासपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Accident In Himachal : बरठीं के भल्लू पुल के पास हुए हादसे से पूरे क्षेत्र हिला गया है। घटनास्थल पर मौजूद सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह पटियाल ने बताया कि यह जगह पहले से ही अत्यधिक संवेदनशील थी। पहाड़ी से अकसर मिट्टी और पत्थर गिरते रहते थे, लेकिन विभाग ने इसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित करने या स्थायी सुरक्षा उपाय करने की कोई कोशिश नहीं की।
बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जो मरोतन, बरठीं, घुमारवीं आदि गांवों के थे। देररात तक राहत और बचाव कार्य जारी था। बस के भीतर से 18 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे के बीच राहत की झलक भी देखने को मिली जब बचाव दल ने दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। यह दुर्घटना बरठी के पास भालू में भूस्खलन के चलते हुई। बस की छत पर गिरे मलबे और पत्थरों से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











