
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): Robbery in Ludhiana : लुधियाना रात 11.30 बजे 4 बदमाशों ने एक व्यक्ति को सुनसान जगह पर रोक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि एक्टिवा की डिग्गी में करीब साढ़े 12 लाख रुपये पड़े थे। मामला काराबारा चौक का है। थाना दरेसी के इलाका काराबारा चौक में देर रात चैकिंग भी की लेकिन बदमाशों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें : Fraud on Maruti Car in Punjab : कहीं आपने पुरानी मारूति कार तो नहीं खरीदी, हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार
जानकारी देते हुए किला मोहल्ला के रहने वाले सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह एक जूत्ते के व्यापारी के पास काम करता है। वह अपने मालिक को उनके घर किचलू नगर में छोड़ कर वापिस किला मोहल्ला जा रहा था। रास्ते में दो जगह से उसने पैमेंट लेनी थी। पैमेंट लेकर उसने पैसे करीब साढ़े 12 लाख रुपये एक्टिवा की डिग्गी में रखे थे। ये पैसे सुबह बैंक में जमा करवाने थे। रात करीब 11.30 बजे जब वह काराबारा चौक के पास पहुंचा तो 4 युवकों ने उसे घेर लिया।
Robbery in Ludhiana : युवकों ने उससे मारपीट की और उसकी एक्टिवा छीन ली। सुखविंदर मुताबिक उसने पुलिस को फोन किया और मौके पर पुलिस ने पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी। घटना स्थल पर SHO राजेश ठाकुर मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाल रही है। वहीं जिन रास्तों से पीड़ित आया है उन रास्तों को भी लोकेट किया जा रहा है कि पता चल सके कि इस मामले में सच्चाई क्या है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











