
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) – Religious News : चौथे पातशाह गुरु रामदास जी का 491वां प्रकाश पर्व आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज देश-विदेश से लाखों की संख्या में संगत श्री हरमंदिर साहिब में दर्शनों के लिए पहुंच रही है। श्री हरमंदिर साहिब, अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय जी में सुंदर सजावट की गई है, जिसमें गुरु घर की कीमती और ऐतिहासिक वस्तुएं संगत के दर्शनार्थ रखी गई हैं।
लगभग 10 टन रंग-बिरंगे फूलों से श्री हरमंदिर साहिब परिसर की सजावट ने संगत का मन मोह लिया है। श्री दरबार साहिब के मुख्य प्रबंधक भगवंत सिंह धंगेरा ने बताया कि शाम को दीपमाला होगी और श्री रहरास साहिब के पाठ के बाद आतिशबाजी की जाएगी। गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में भी गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











