
जयपुर (वीकैंड रिपोर्ट) – 200 cylinders burst : जयपुर-अजमेर हाईवे पर बीती रात एक केमिकल टैंकर और एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में टक्कर हो गई। इससे ज्वलनशील केमिकल से भरे टैंकर के केबिन में आग लग गई, जिससे सिलेंडर फट गए। यह हादसा दूदू (जयपुर) के मोखमपुरा के पास हुआ। एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट गए और कुछ 500 मीटर दूर खेतों में जा गिरे। धमाकों की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सिलेंडर करीब दो घंटे तक फटते रहे। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया।
दमकल की 12 गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक में करीब 330 सिलेंडर थे। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि आरटीओ को देखकर टैंकर चालक ने एक ढाबे की ओर गाड़ी मोड़ दी और गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक से टकरा गया। जानकारी के अनुसार, वहां खड़े पांच वाहनों में भी आग लग गई। घटना के बाद राजमार्ग के दोनों ओर यातायात रोक दिया गया और राजमार्ग को आज सुबह करीब 4:30 बजे फिर से खोल दिया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











