चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Rape Case Against AIG : पंजाब के AIG आशीष कपूर पर लगे रेप का मामला तूल पकड़ चुका है। शिकायतकर्ता महिला की सुनवाई अब पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित करेंगे। गवर्नर ने महिला को सुनवाई के लिए बुलाया है। दरअसल राज्यपाल ने बीते दिनों पीड़िता की शिकायत के सबंध में CM पंजाब भगवंत मान को लेटर लिखा था। गवर्नर ने मामले में वीडियो क्लिप के संदर्भ के अनुसार शिकायत पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होने से स्वयं को हताश बताया था। साथ ही CM मान से मामले के फैक्ट पर नजर डालने को कहा था, लेकिन CM मान द्वारा गवर्नर के इस लेटर का जवाब नहीं दिया गया था।
यह भी पढ़ें : NIA Raid In Kerala : PFI पर NIA का शिकंजा , 56 स्थानों पर रेड
आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने अशीष कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कपूर को बताया गया कि उनके खिलाफ एक करोड़ रुपये रिश्वत लेने का भी मामला है। इस के बाद मौके पर कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया।
Rape Case Against AIG : वहीं, एएसआइ हरजिंदर सिंह को फिल्लौर से गिरफ्तार किया गया है। हरजिंदर सिंह ने कपूर के लिए रिश्वत का पैसा इकट्ठा किया था और आरोपित डीएसपी ने इस मामले में आरोपितों का साथ दिया। तीनों ही आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7-ए और आइपीसी की धारा 420, 120-बी के अंतर्गत केस दर्ज है।मामले की जांच जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------