चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Cabinet Meeting : पंजाब सरकार की कैबिनट बैठक में शनिवार को कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनट की बैठक में सरकार की ओर से सरकारी नौकरी और चिटफंड कंपनियों से जुड़े कानून में बदलाव की मंजूरी दी गई है। साथ ही 19 और 20 जून को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें : New Working President of NCP : शरद पवार का बड़ा फैसला, प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को बनाया NCP का कार्यकारी अध्यक्ष
Punjab Cabinet Meeting : मान सरकार ने चिट फंड कम्पनियों को लेकर बडा फैंसला किया है। फर्जीवाड़ा करने वालो को 10 साल की सजा होगी।मुलाजमो को लेकर भी फैंसले किए गए हैं। 10 साल या 10 साल से ऊपर सर्विस करने वाले 7902 टीचरों को पक्का कर रहे है। 6337 जिन्होंने टुटवी सर्विस की जिसके चलते उनकी सर्विस 10 साल नही बनती हम उनका टुटवा पीरियड भी गिनेंगे। इन्हें भी पक्का करंगे। टुटवी सर्विस की शर्तें हटा दी गयी है। यानी कुल 14239 टीचर्स पक्के किये जाएंगे।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------