नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Elon Musk New Announcement : ट्विटर के पूर्व सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को बड़ा एलान किया है। ट्विटर कुछ हफ्तों में अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को भुगतान करना शुरू करेगा। एलन मस्क ने ट्वीट में कहा, ‘X/Twitter कुछ हफ्तों में क्रिएटर्स के रिप्लाई में दिखाए जाने वाले ऐड्स के लिए उन्हें पेमेंट करना शुरू करेगा। क्रिएटर्स को फर्स्ट ब्लॉक में कुल 5 मिलियन डॉलर या 50 लाख डालर (41 करोड़ रुपए) का पेमेंट किया जाएगा।’ एलन मस्क ने आगे कहा, ‘ध्यान दें, भुगतान वेरिफाइड क्रिएटर्स को किया जाएगा और वो भी वेरिफाइड यूजर्स द्वारा विज्ञापन देखे जाने पर ही यह मान्य होगा।’
यह भी पढ़ें : iOS 17 New Features : एपल लेकर आया नया ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS 17 में मिलेंगे ऐसे फीचर्स
Elon Musk New Announcement : एलन मस्क द्वारा ट्विटर का सीईओ पद छोड़ने के बाद लिंडा याकारिनो ने नए ट्विटर सीईओ के रूप में पदभार संभाला और एलन मस्क को टेस्ला और स्पेसएक्स पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मुक्त कर दिया। Twitter के मालिक बनने के बाद से एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म पर कई सारे बदलाव किए हैं।
In a few weeks, X/Twitter will start paying creators for ads served in their replies. First block payment totals $5M.
Note, the creator must be verified and only ads served to verified users count.
— Elon Musk (@elonmusk) June 9, 2023
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------