पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) Lok Sabha election results have created a stir: लोकसभा चुनाव इस बार बहुत ही दिलस्चप नज़र आया। देखा जाये तो NDA को जितनी उम्मीद 400 पार सीटों की तो बहुत ही कम 240 सीट ही हाथ लगी हैं और कांग्रेस की बात करें तो इस बबार उम्मीद से ज्यादा 99 सीट कांग्रेस ने अपने नाम कर ली है । भाजपा का UP में यू गिरना 80 सीटों में से सिर्फ 33 सीट मिलना जिसकी वजह से भाजपा की सरकार अब बनेगी या नहीं कही न कही भाजपा को इसका डर सता रहा है।
इसी के साथ बात करे पंजाब की तो पंजाब में भी भाजपा को कुछ नहीं मिला वही कांग्रेस को 7 सीट मिली है। मीडिया और जनता का कहना है की अब मोदी सरकार मनमाना फैसले नहीं ले पायेगी क्योंकि इस बार विपक्ष भी मजबूत हैं।
बात करे पंजाब में सांसदों की तो कोई भी 1 या 2 बार से ज्यादा चुनाव नहीं जीतत है परन्तु हरसिमरत बादल ने लगातार 4 साल से बठिंडा से जीतती नजर आ रही है। इस बार भी वह भारी वोटो से बठिंडा से जीत हासिल की हैं। लोकसभा चुनाव में जनता ने भी चुन चुन के वोट दिए हैं। भारत की जनता अब होसियार नजर आ रही है जिन जिन पार्टियों ने अच्छा काम किया है सिर्फ उनको ही जनता का साथ मिला हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------