चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Lockdown Extend At Punjab, Corona Infection के मामलो में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। बहुत सी चीज़ो में राहत प्रदान की गई है। कोरोना संक्रमण पर Punjab Government द्वारा समय समय पर लिए गए बड़े फैसलों के कारण लगभग काबू पा लिया गया है। लेकिन Delta Plus Variants के संक्रमण को देखते हुए Capt Amarinder Singh फिलहाल पूरी तरह से Relaxation के Mood में नहीं है। Capt Amarinder Singh के नेृतत्व में हुई Covid Review Meeting में Punjab में चल रही पाबंदीयां 10 July तक बढ़ा दी गई है। साथ ही बॉर, पब, अहाता अब 50% की Capacity के साथ खुल सकेंगे।
जानिए क्या रहेगा खुला
Lockdown Extend At Punjab, कुछ दिन पहले State में Covid को लेकर चल रही पाबंदीया 30 जून तक बढ़ाई गई थी। मंगलवार दोपहर Video Conferencing के ज़रिए हुई Meeting में Punjab Government द्वारा पाबंदीयां 10 July तक बढ़ाई गई हैं। State में अहाता, पब, बार इत्यादि 50% Capacity से खुल सकेंगे। साथ ही Skill Development Centers and Universities में Staff & Students बुलाए जा सकते हैं। लेकिन इन्हें Vaccine की One Dose अनिवार्य होगी।
Dhaba, Restaurant, Hotel, Pub अहाता इत्यादि के लिए Social Distancing, At Least One Dose Vaccine जरूरी है। Health Department द्वारा जारी Covid Rules का पालन करना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन करने के लिए मालिक की Responsibility Fix की गई है। Punjab Government द्वारा बताया गया है कि Covid के नए रूप Delta Plus के कारण ज्यादा Relax नहीं किया गया है। Delta Plus Variants संबंधी Experts के फैसले के बाद ही Relax किया जा सकता है।
Review Meeting में Capt Amarinder Singh ने State में Covid Diseases से निपटने के लिए दिन रात एक करने वाले Doctors and Staff का धन्यवाद करते हुए प्रशंसा भी की। Capt ने कहा कि कीमती जानें बचाने के लिए Doctors द्वारा दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------