चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): 12वीं में 98 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले राज्य के 335 स्टूडेंट्स काे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से 5100 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। 335 स्टूडेंट्स में से 156 स्टूडेंट सरकारी स्कूलाें के हैं जबकि 116 एफिलिएटेड स्कूल, 18 एडिड कम एफिलिएटेड, 5 एसोसिएटेड स्कूल, 5 रिकोग्नाइज्ड एंड एडिड स्कूल, 8 मेरिटाेरियस स्कूल, 3 आदर्श स्कूल, 22 डीम्ड टू बी एफिलिएटेड स्कूल, 2 डीटीए कम एफिलिएटेड स्कूलाें के स्टूडेंट्स हैं।
सम्मान राशि पाने वालाें में मानसा के सरकारी स्कूल हैं। यहां के 19 स्टूडेंट्स लिस्ट में शामिल हैं सबसे कम पठानकाेट के हैं, जिसका केवल एक ही स्टूडेंट लिस्ट में शामिल है। स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर हरदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि सरकार ने बच्चों को प्रोत्सािहत करने के लिए ये राशि देने का फैसला किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------