नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना की परवाह किए बिना यूके ने अपनी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों के दाखिले की प्रक्रिया तेज कर दी है। क्योंकि कनाडा के वीजा आवेदन केंद्र बंद हैं, इसलिए यूके ने अपने वीजा आवेदन केंदों को खोल दिया है।
लॉकडाउन में यूके ने स्टडी वीजा के लिए पंजाब के करीब 4 लाख विद्यार्थियों पर फोकस किया है, जिन्होंने हाल ही में 12वीं पास की है। इतना ही नहीं यूके की तरफ से आईलेट्स का नियम भी हटा दिया गया है, ताकि कनाडा की भीड़ को यूके की तरफ मोड़ा जा सके। यूके में भारतीय छात्रों की संख्या में 3 सालों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जो जून 2019 के अंत तक तकरीबन 22000 तक पहुंच गई है। यह पिछले साल के मुकाबले 42 प्रतिशत और 3 साल के मुकाबले 100 प्रतिशत ज्यादा है।
यूके वीजा के लिए आवेदन करने वाले सारे भारतीय 96 प्रतिशत सफल रहे हैं। यूके की तरफ से भारतीय छात्रों को पिछले साल एक नई राहत दी गई। नए नियम के तहत अब विद्यार्थी वहां स्टडी करने के बाद वर्क वीजा हासिल कर सकते हैं। 2012 में ब्रिटेन की तत्कालीन गृह मंत्री ‘टेरीजा मे’ के कार्यकाल के दौरान दो वर्षीय पोस्ट-स्टडी वीजा बंद कर दिया गया था। इस कदम के बाद ब्रिटेन में भारत जैसे देशों के छात्रों की संख्या में बड़ी गिरावट देखी गई थी। ब्रिटेन में पढ़ने जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 2010 से गिरावट दर्ज की गई थी।
उस साल करीब 39 हजार भारतीय छात्रों ने ब्रिटिश विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया था। यह आंकड़ा 2017 में कम होकर 20 हजार पर आ गया था। 2018 में करीब 22 हजार छात्र ब्रिटेन पढ़ने के लिए पहुंचे, लेकिन 2019 में यूके सरकार ने स्टडी वीजा के बाद दो साल का वर्क वीजा शुरू किया तो भारतीय छात्रों की भीड़ यूके की तरफ जाने लगी थी। जनवरी 2020 के सेशन में ही 10 हजार से अधिक विद्यार्थी पंजाब से यूके गए, लेकिन मार्च में लॉकडाउन होने के कारण काफी केस लटके रह गए।
यूके स्टडी वीजा एक्सपर्ट क्रोमवेल इमीग्रेशन के एम डी गौरव गुप्ता का कहना है कि यूके में स्टडी वीजा के लिए कनाडा से अच्छी संभावनाएं है। कनाडा ने स्टडी वीजा के बल पर अपनी आर्थिक स्थिति को काफी मजबूत किया है और यूके अब उसी तर्ज पर चल रहा है। यूके ने अपनी स्टडी वीजा प्रोसेस को तेज कर दिया है। यूके ने तो यह भी साफ कर दिया है कि अगर अंग्रेजी में 70 फीसदी अंक है तो आईलेट्स की जरूरत ही नहीं है। यूके के सितंबर सेशन के लिए स्टूडेंट्स के आवेदन आने लगे हैं। इसके अलावा यूके ने स्पाउस वीजा भी देना शुरू कर दिया है। यानी अगर पत्नी स्टडी करने जाती है तो पति यूके में साथ जाकर वर्क वीजा ले सकता है। पति पढ़ने जाता है तो पत्नी साथ यूके जा सकती है। यूके में काम कर सकती है
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------