लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against Pritam Singh Kotbhai : लुधियाना में पूर्व कांग्रेसी विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई व पांच अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन पर पर्ल चिट फंड घोटाले के मुख्य आरोपी निर्मल सिंह भंगू से केस खारिज करवाने के लिए 3.50 करोड़ रुपए लेने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
यह भी पढ़ें : SGPC Delegation Met the Governor : राज्यपाल से मिला SGPC का प्रतिनिधिमंडल, सिख गुरुद्वारा विधेयक को रद्द करने की मांग
शिन्दर सिंह द्वारा दी गई शिकायत में उसने बताया कि उनके चाचा निर्मल सिंह भंगू जो पहले तिहाड़ जेल और बाद में बठिंडा जेल में थे। उन्होंने इन मामलों में राहत के लिए पूर्व विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई से मुलाकात की थी, जिसने उसे बताया कि उसके सरकार में कई संबंध हैं और उन पर चिट फंड के कई मामले हैं, जिनमें वह जमानत पर हैं। अगर वह उन्हें 5 करोड़ रुपये देते हैं तो उन्हें सभी मामलों से मुक्त कर सकते हैं।
FIR Against Pritam Singh Kotbhai : उनकी जामनत करवाने के लिए पूर्व विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि उसकी सरकार में अच्छी पैठ है। वह उन्हे पैसे दे तो वह उसकी जमानत करवा देगा। आरोपियों ने पांच करोड़ रुपए मांगे थे। जिसमें से साढ़े तीन करोड़ रुपए पहले दे दिए थे। बाकी डेढ़ करोड़ काम होने के बाद देने थे। लेकिन, आरोपियों ने पैसे लेने के बाद उनका कॉल उठाना बंद कर दिया था। फिर सी.पी. मनदीप सिंह को शिकायत दी गई। जिसके बाद आरोपी प्रीतम सिंह कोटभाई पूर्व विधायक कोटभाई, जीवन सिंह, दिलीप कुमार त्रिपाठी, संजय शर्मा, सईद परवेज रहमाज, धर्मवीर पर केस दर्ज किया गया है। जिसमें से जीवन सिंह, धर्मवीर सिंह और दीलिप कुमार को पकड़ लिया गया है। जबकि फरार पूर्व विधायक की तलाश की जा रही है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------