चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : SGPC Delegation Met the Governor : गुरुद्वारा एक्ट 1925 में संशोधन कर गुरबाणी का प्रसारण फ्री किए जाने को लेकर सीएम मान और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बीच विवाद और बढ़ता जा रहा है। सिख गुरुद्वारा संशोधन विधेयक 2023 पर चर्चा के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें : Robbery at Flipkart dilivery point : जालंधर में बंदूक की नोक पर फ्लिपकार्ट के डिलिवरी प्वाइंट से लाखों की लूट, सीसीटीवी व डीवीआर भी साथ ले गए लुटेरे
SGPC Delegation Met the Governor : राज्यपाल पुरोहित से मुलाकात के बाद धामी ने कहा कि उनकी राज्यपाल से इस मामले में खुलकर बातचीत हुई है। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा संशोधन विधेयक मंजूरी न देने की मांग की है। हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर सिख मामलों में दखल दे रहे हैं। विधानसभा में गुरबानी प्रसारण को मुद्दा बनाकर सरकार ने सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 में हस्तक्षेप किया है। यह कदम सीधे तौर पर संविधान का उल्लंघन है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------