
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Chandigarh Police gets 50 new bikes : चंडीगढ़ पुलिस को नई पीसीआर मोटरसाइकिलें मिली हैं। इन 50 मोटरसाइकिलों को चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर से एक औपचारिक समारोह के दौरान यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक माननीय गुलाब चंद कटारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और “सड़क सहयोगी – सुरक्षित मार्ग, सुरक्षित जीवन” थीम के तहत इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव एच. राजेश प्रसाद, गृह सचिव मंदीप सिंह बराड़ , डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हूडा, आईजीपी श्री पुष्पेन्द्र कुमार, एसएसपी श्रीमती कंवरदीप कौर तथा एसएसपी (सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक) सुमेर प्रताप सिंह सहित चंडीगढ़ पुलिस एवं यूटी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। चंडीगढ़ पुलिस में QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) में पीसीआर भी शामिल है।
यह टीम आपातकालीन स्थितियों में तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालती है। पुलिस के इस बेड़े में अभी तक करीब चालीस बाइक थीं, जिनमें अब 50 और शामिल हो गई हैं। कुल मिलाकर 90 बाइक हो जाएंगी, जिससे अपराधियों पर काबू पाना आसान हो जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











