
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- India Mobile Congress : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी मेले के तौर पर पहचान रखने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का आज शुभारंभ किया। यह आईएमसी 8 से 11 अक्टूबर तक आईएमसी 2025 को नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश की कंपनियां, स्टार्टअप्स और विशेषज्ञ नई तकनीकों को पेश करेंगे। IMC 2025 में भारत, कनाडा, जापान, ब्रिटेन, रूस सहित 150 से ज्यादा देशों से 1.5 लाख से ज्यादा स्पीकर्स, 7000 से ज्यादा ग्लोबल डेलिगेट्स और 400 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी।
India Mobile Congress : इस बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस का थीम ‘इनोवेट टु ट्रांसफॉर्म’ रखा गया है। ये इंडिया के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेंशन को भी दर्शाता है। चार दिन तक चलने वाले इस टेक इवेंट में देश-विदेश की कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स, सर्विसेज और इनोवेशन्स प्रेजेंट करेंगी।
गौरतलब है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की तरह इस इवेंट में हार्डवेयर और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर ज्यादा फोकस नहीं होता है, बल्कि यहां टेलीकॉम और इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज पर ज्यादा फोकस रहता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











