चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एलान किया है कि राखी के त्योहार के मद्देनजर रविवार को पंजाब में हलवाई (मिठाई) की दुकानें खोलने की इजाजत होगी। कोविड संकट के कारण रविवार के लॉकडाउन के कारण राज्य में दुकानें खोलने की इजाजत नहीं है लेकिन राज्य सरकार को कई अपीलें प्राप्त हुई हैं कि राखी का त्योहार जोकि इस साल 3 अगस्त को है, की पूर्व संध्या पर हलवाई की दुकानें खोलने की आज्ञा दी जाए। कैप्टन ने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए इस अपील को मंजूर करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को बाकी दिनों की तरह 2 और 3 अगस्त को सामाजिक दूरी और अन्य नियमों का पालन करना होगा। राखी के त्योहार वाले दिन अंतरराज्यीय बसें चलाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक पंजाब का सवाल है, यहां बसें चलाने पर ऐसी कोई बंदिश नहीं है लेकिन बाकी राज्यों में ऐसी बंदिशें नहीं हो सकती हैं।
निजी वाहनों में सवारी संबंधी पाबंदी पर होगा विचार
यह सवाल पूछे जाने पर कि सात सीटों वाले वाहनों में दो व्यक्तियों के बैठने की बंदिश है, जबकि एक बस में 52 सवारियां बैठाने की इजाजत है, के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक कारणों ने उनकी सरकार को पूरी क्षमता के साथ बसें चलाने की इजाजत देने का फैसला करने को मजबूर किया। उन्होंने कहा कि अभी बसों में आम दिनों की अपेक्षा 25-30 प्रतिशत तक कम मुसाफिर सवार होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह परिवहन विभाग को निजी वाहनों के लिहाज से निजी वाहनों पर पाबंदियों को फिर जांचने के लिए कहेंगे।
https://www.facebook.com/1524648551138638/posts/2701171820152966/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------