
होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Migrant Hooliganism : होशियारपुर में प्रवासी मजदूरों ने की सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। वह शहर के कीर्ति नगर में शराब पीकर आने जाने वाले लोगों पर रंग फेंक रहे थे। उसी दौरान काम से घर लौट रहे एक युवक पर उन्होंने रंग डाल दिया। जब युवक ने कारण पूछा तो उनकी कहासुनी हो गई। इतने में उन्होंने युवक को पीटना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : US On India Vs China : भारत-चीन के बीच सैन्य विस्तार से बढ़ रहा है युद्ध का खतरा : अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट
Migrant Hooliganism : वहीं से गुजर रहे एक अन्य युवक ने उसे छुड़ाना चाहा को प्रवासियों ने उसकी बाजू तोड़ डाली। होशियारपुर के मोहल्ला रूपनगर की गली नंबर 18 निवासी रमन ने बताया कि वह हिमाचल के बिलासपुर में नौकरी करता है। वह युवक को छुड़ाने गया तो प्रवासी ने डंडा सिर पर मारा, उसने बाजू आगे कर दी और टूट गई। रेलवे फाटक के पास प्रवासी मजदूरों ने जिस पंजाब युवक को पीटा है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक रमन जिसकी बचाते समय खुद की बाजू प्रवासी मजदूरों ने तोड़ डाली ने बताया कि युवक को अंदरुनी चोटें आई है। हालांकि अभी कर एक्स रे वगैरह में उसका कोई फ्रैक्चर नहीं आया है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




