पठानकोट (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Pathankot : माधोपुर में एक XUV कार यू.बी.डी.सी. पावर हाऊस नहर में गिर गई। कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नहर में कार गिरने के बाद 2 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन 3 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए, जिनमें से एक का शव रात को ही मिल गया था और बाकी 2 शव आज सुबह मिले। एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर शव नहर से बरामद किए।
यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Price : कॉमर्शियल सिलेंडर 171 रुपए हुआ सस्ता, जानें नया रेट
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी धारकला राजिंदर मनहास ने बताया कि जो लोग गाड़ी से कूद कर बाहर आ गए, उनके बयानों के आधार पर जो व्यक्ति गाड़ी चला रहा था, वह थोड़ा अनट्रेंड था। जब वह मिर्जापुर से नहर के किनारे-किनारे वापस लौट रहे थे तो ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर नहर में गरी गई।
Accident in Pathankot : वहीं हादसे का शिकार हुए पांचों लोग पंजाब नेशनल बैंक शाखा पठानकोट के कर्मचारी हैं, जो रविवार को छुट्टी होने के चलते घूमने के लिए निकले थे। सुरक्षित कर्मियों का नाम प्रिंस राज पुत्र हरिकृष्ण निवासी बिहार व सुरेन्द्र शर्मा पुत्र सीता राम निवासी राजस्थान है। मृतकों की पहचान अशोक कुमार पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी मिर्जापुर (माधोपुर), विशाल और अजय बबूल के रूप में हुई है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------