नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये तीनों ट्रेनें चेन्नई से नागरकोइल, मदुरै से बेंगलुरु और मेरठ से लखनऊ के बीच चलेंगी। देशभर में अब 102 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। 3 करोड़ से ज्यादा लोग इन ट्रेनों से यात्रा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- वंदे भारत ट्रेनों का ये विस्तार, ये रफ्तार हमारा देश विकसित भारत की ओर कदम दर कदम बढ़ रहा है. आज जो तीन वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है.
इससे देश के महत्वपूर्ण शहर और ऐतिहासिक जगहों को कनेक्टिविटी मिली है….ये ट्रेनें तीर्थयात्री के लिए सुविधा देगी और इससे छात्रों, किसानों आईटी के लोगों को बहुत लाभ होगा. जहां वंदे भारत की सुविधा पहुंच रही है वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दक्षिण के राज्यों का तेज विकास बहुत जरूरी है. दक्षिण भारत में अपार प्रतिभा है, अपार संसाधन और अवसर हैं. इसलिए, तमिलनाडु और कर्नाटक समेत पूरे दक्षिण का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है.”
Vande Bharat Express : वंदे भारत ट्रेन मेरठ से खुलने के बाद मुरादाबाद बरेली होते हुए लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज मुरादाबाद जंक्शन, बरेली और लखनऊ होगा. मेरठ से लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सुबह 06:35 में मेरठ से खुलेगी. इसके बाद 08:40 में यह ट्रेन मुरादाबाद रुकेगी. इस ट्रेन का तीसरी स्टॉपेज बरेली में सुबह 09:58 मिनट पर होगी, ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज लखनऊ में 02:45 बजे होगा.
It is notified for the information of all concerned that Northern Railway will introduce the regular run of Train No. 22490/22489 Vande Bharat Express between Lucknow and Meerut City Jn. stations as per following dates, time-table & stoppages :- pic.twitter.com/XNrMcjcoQe
— Northern Railway (@RailwayNorthern) August 30, 2024
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------