नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Weather Update : दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर भारत के करीब 10 राज्यों में अब तक गर्मी से राहत मिली हुई थी, जो अब खत्म होती दिख रही है। रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। दिल्ली में इस साल का यह अधिकतम तापमान था। यही नहीं आने वाले दिनों में गर्मी प्रचंड रूप धारण कर सकती है। मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल के शुरुआती दिनों में बारिश के चलते तापमान थोड़ा कम था, जो अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। इससे पहले 2 अप्रैल तक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक ही बना हुआ था।
यह भी पढ़ें : Covid-19 : सावधान… कोरोना के बढ़ते मामले बढ़ा रहे टेंशन
Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) पश्चिम राजस्थान और उसके पड़ोसी इलाकों के ऊपर मौजूद है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 9 और 10 अप्रैल को बारिश हो सकती है। वहीं केरल में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 3 तारीख को अधिकतम तापमान 32 के पार गया था और 7 अप्रैल से ही 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना हुआ है। इसके बाद भी राहत की बात यह है कि रात के वक्त तापमान कम बना हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------