नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Covid-19 : देशभर में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। वायरस के मामलों में हो रहा इजाफा चिंता का कारण बनता जा रहा है। आज से अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। इसके जरिए कोविड से निपटने की तैयारियां का आंकलन किया जाएगा। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार से ज्यादा हो चुकी है। तीन राज्यों में कोविड रफ्तार पकड़ रहा है। इनमें केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली शामिल है। केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हजार से अधिक है. महाराष्ट्र में 4587 और दिल्ली में 2460 सक्रिय मामले हैं।
यह भी पढ़ें : Attack on Religious Place : लाठी डंडे लेकर धार्मिक स्थल में घुसे हमलावर, हमले में कई घायल
Covid-19 : स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इन तीन राज्यों में मिलाकर देश के आधे से ज्यादा कोविड एक्टिव केस है। केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली तीनों में ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत के करीब है। इसका मतलब है कि प्रति 100 टेस्ट पर 22 लोग संक्रमित मिल रहे हैं. दिल्ली में मौतों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में वायरस से 4 मरीजों ने जान गंवाई है। दिल्ली और महाराष्ट्र दोनों में पिछले 24 घंटों में करीब 700 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि केरल में 1800 केस आए हैं. दिल्ली में 3305 टेस्ट पर ही 700 लोग संक्रमित मिल रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------