नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Omicron Impact on Children : कई देशों में कोरोना का Omicron Variants अपने पैर पसार चुका है, ऐसे में बड़ा प्रश्न फिर से बच्चों के टीकाकरण को लेकर है। क्या कोरोना की तीसरी लहर का बच्चे शिकार बनेंगे? देश भर के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एक क्लीनिकल रिपोर्ट WHO को सौंपी है। जिसमें बताया है कि दक्षिण अफ्रीका में 2 वर्षों से ऊपर की आयु वाले बच्चों के एडमिट होने का आंकड़ा बढ़ा है आशंका है कि Omicron बच्चों के लिए भयंकर हो सकता है। ये भारत के लिए भी खतरे की घंटी है। भारत में अभी सिर्फ 18 से ऊपर की आयु वाले व्यक्तियों का ही टीकाकरण हो रहा है।
यह भी पढ़ें : New Omicron Patient Found – भारत में फैली दहशत, इस राज्य में मिला नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ का तीसरा केस
WHO की इसी Group of Experts ने कहा था कि जो लोग वयस्क हैं, उनमें फिलहाल Omicron के मामूली लक्षण देखे गए हैं। अधिकांश संक्रमित लोग asymptomatic हैं। वहीं ठीक एक दिन पहले WHO के यूरोप दफ्तर ने भी बताया था कि 5 से 14 वर्ष के बच्चों में संक्रमण रफ़्तार से बढ़ रहा है। WHO यूरोप के Regional Director Dr. Hans Kluge ने बताया यूरोप के कई देशों में बच्चों में इंफेक्शन के केस 2 से 3 गुना बढ़ गए हैं। Elderly, Healthcare Workers एवं Weak Immune System वाले व्यक्तियों के मुकाबले बच्चों को कम गंभीर संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है। अब तक विश्व भर के 21 देशों में 432 Omicron Variants के केस सामने आ चुके हैं।
Omicron Impact on Children : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर एवं Omicron के बढ़ते केसों के बीच बच्चों के टीकाकरण को लेकर प्रतीक्षा हो रही है। भारत में बच्चों के लिए जायडस कैडिला के जायकोव डी (ZyCoV D) वैक्सीन को सितंबर में अनुमति प्राप्त हो गई है। कोवैक्सीन को 2 वर्षों से ऊपर के बच्चों को लगाने के लिए एक्सपर्ट कमेटी ने सिफारिश की है। मगर ड्रग रेगुलेटर की तरफ से इसे अनुमति नहीं प्राप्त हुई है। National Technical Advisory Group on Immunization (NTAGI) की सोमवार को बूस्टर डोज तथा बच्चों के वैक्सीन को लेकर बैठक हुई थी। मगर इसका मसौदा अभी तैयार नहीं हो सका है। मतलब बच्चों के लिए कोरोना टीके की अब भी प्रतीक्षा है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------