स्टॉकहोम (वीकैंड रिपोर्ट) : Nobel Prize 2023 : ईरान की पत्रकार, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं एक मानवाधिकार संगठन की उपाध्यक्ष नरगिस मोहम्मदी को इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया है। नोबेल समिति ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समिति ने लिखा,“ नोबेल समिति ने ईरान में महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई और सभी के लिए मानवाधिकारों और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने की उनकी लड़ाई के लिए नरगिस मोहम्मदी को 2023 का नोबेल शांति पुरस्कार देने का फैसला किया है।”
Nobel Prize 2023 : नोबेल समिति के प्रमुख ने देश में महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ 51 वर्षीय मोहम्मदी की लड़ाई की सराहना करते हुए कहा कि वह एक ‘स्वतंत्रता सेनानी’ हैं। वह वर्तमान में तेहरान की कुख्यात एविन जेल में लंबी सजा काट रही है – समिति ने कहा कि उसे उम्मीद है कि ईरान जल्द ही उसे रिहा कर देगा यह पुरस्कार ईरान में महिलाओं के नेतृत्व में एक साल से अधिक समय तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद दिया गया है। माेहम्मदी के परिवार ने कहा कि यह पुरस्कार ‘ईरान की आज़ादी की लड़ाई के लिए ऐतिहासिक और भावविभोर करने वाला ’ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------