नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : New Covid-19 Case : घातक माने जा रहे एक नए कोविड -19 संस्करण, जिसे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पहचाना गया था, वो अब कई अन्य देशों में भी पहुंच चुका है। WHO ने इस वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की थी और Variant of Concern कहा था। इसके बाद दुनिया भर की सरकारों ने इससे बचने के लिए हाथ-पांव मारना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका और उसके पड़ोसी देशों के यात्रियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इस वायरस का नाम ओमिक्रोन है। इस वायरस को लेकर अभी ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लग सकी है, जैसे इस पर वैक्सीन काम कर पाएगी या नहीं या फिर ये पहले आ चुके वेरीयंट से कितना खतरनाक हो सकता है। कई देशों में इसके मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।
जापान (Japan) :-
जापान में ओमिक्रोन का पहला मामला दर्ज हुआ है। Kyodo समाचार एजेंसी ने मंगलवार को अज्ञात सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी कि जापान में ओमिक्रोन संस्करण के पहले मामले की पुष्टि हो चुकी है।
फ्रांस (France) :-
फ्रांसीसी अधिकारियों ने मंगलवार को हिंद महासागर में फ्रांसीसी द्वीप क्षेत्र रीयूनियन में कोरोना वायरस के नए संस्करण के पहले मामले की पुष्टि की।
आस्ट्रेलिया (Australia) :-
आस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य विभाग को सिडनी में दो यात्रियों में कोविड ओमिक्रोन स्ट्रेन का पता लगा है। दोनों यात्री दक्षिणी अफ्रीका से आए और दोहा होते हुए कतर एयरवेज की फ्लाइट से आस्ट्रेलिया पहुंचे।
इटली (Italy) :-
इतालवी समाचार एजेंसी लाप्रेसे का कहना है कि मोजाम्बिक की यात्रा करने वाले एक इतालवी ने ओमिक्रोन संस्करण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। दो स्कूली बच्चों सहित परिवार के पांच सदस्यों ने भी सकारात्मक परीक्षण किया है।
जर्मनी (Germany) :-
24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से उड़ान भरने वाले दो यात्रियों में ओमिक्रोन संस्करण की पुष्टि की गई थी। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया, ‘जीनोम अनुक्रमण अभी तक पूरा नहीं हुआ है, लेकिन यह ‘उसी प्रकार का है, इसमें कोई संदेह नहीं है।’
New Covid-19 Case : नीदरलैंड्स (Netherlands) :-
डच स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से उड़ान भरने वाले लोगों में से 61 कोविड -19 मामलों का पता लगाया है और मानते हैं कि कम से कम कुछ संक्रमण नए ओमिक्रोन संस्करण के हैं।
यह भी पढ़ें : Corona New Varient – केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बैठकों का दौर शुरू, नए वैरिएंट से बचने के लिए बताए 6 उपाय
ब्रिटेन (Britain) :-
यूनाइटेड किंगडम ने ओमिक्रोन संस्करण के दो मामलों का पता लगाया है। ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि ब्रिटेन में पाए गए नए संस्करण के दो जुड़े मामले दक्षिणी अफ्रीका की यात्रा से जुड़े थे। वहीं, स्काई न्यूज ने मंगलवार को बताया कि स्काटलैंड में तीन नए ओमिक्रोन मामलों की पहचान हुई है, जिससे ब्रिटेन में कुल मामलों की संख्या 14 हो गई है।
इजरायल (Israel) :-
26 नवंबर को नए कोविड -19 संस्करण के एक मामले की पहचान करने के बाद देश ने कई आपातकालीन उपाय किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए स्ट्रेन का पता पहली बार दक्षिण अफ्रीका ने लगाया था – जिसे बी.1.1.1.529 के रूप में जाना जाता है – मलावी से आए एक व्यक्ति में पाया गया था।
हांगकांग (Hong Kong) :-
दक्षिण अफ्रीका के बाद, हांगकांग ओमिक्रोन स्ट्रेन के लिए दो मामलों की सूचना देने वाला दूसरा देश बन गया था।
बोत्सवाना (Botswana) :-
देश ने अब तक नए कोरोना वायरस संस्करण का एक मामला दर्ज किया है।
बेल्जियम (Belgium) :-
बेल्जियम ने भी कल नए ओमिक्रोन संस्करण के एक मामले की सूचना दी।
स्विट्जरलैंड (Switzerland) :-
स्विट्जरलैंड में सोमवार को COVID-19 के Omicron प्रकार के पहले संभावित मामले का पता चला है। फेडरल आफिस फार पब्लिक हेल्थ ने ट्विटर पर कहा कि मामला एक हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका से स्विट्जरलैंड लौटे एक व्यक्ति से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि परीक्षण आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट करेगा।
कनाडा (Canada) :-
कनाडा ने सोमवार को देश के ओमिक्रोन COVID-19 प्रकार के पहले दो मामलों की पुष्टि की, जो हाल ही में नाइजीरिया गए थे।
भारत के लिए फिलहाल राहत की खबर है, देश में कोई भी B.1.1.529 यानी ओमिक्रोन का मामला अभी तक नहीं दर्ज हुआ है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने दी। राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने कहा, ‘भारत में अब तक COVID-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘यह नया वेरिएंट ओमिक्रोन 14 देशों में पाया गया है। भारत में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। हम हर संभव सावधानी बरत रहे हैं और जीनोम सीक्वेंसिंग भी कर रहे हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------