नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : New Rules from December : Banking, Finance से लेकर और घर की रसोई से संबंधित कई नियम आज, 1 दिसंबर से बदल रहे हैं। यह बदलाव माचिस की डिबिया से लेकर घरेलू गैस सिलेंडर और क्रेडिट कार्ड से लेकर सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों तक में शामिल हैं। चूंकि ये नए नियम आम आदमी के दिन-प्रतिदिन के जीवन को प्रभावित करने वाले हैं और इसलिए इनके बारे में अधिक जानना काफी जरूरी है।
SBI क्रेडिट कार्ड :-
भारत का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1 दिसंबर, 2021 से EMI लेनदेन पर प्रोसेसिंग फीस ले रहा है। SBI समान मासिक किस्त (EMI) खरीद या लेनदेन को EMI में परिवर्तित करने पर प्रोसेसिंग फीस लेगा। SBI Cards And Payment Services Private Limited जो SBI क्रेडिट कार्ड का प्रबंधन करता है, ने कहा है कि EMI लेनदेन के लिए, SBI क्रेडिट कार्डधारकों को अब टैक्स के साथ 99 रुपए प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी।
पंजाब नेशनल बैंक बचत जमा ब्याज दरें :-
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने छोटे बचत खाते के खाताधारकों के उत्साह को कम करते हुए बचत जमा पर ब्याज दरों में कटौती की है। PNB ने बचत खाते में जमा राशि पर ब्याज दर 10 लाख रुपये से कम खाते के लिए 10 आधार अंकों (BPS) और 10 लाख रुपये और उससे अधिक के खाते की शेष राशि के लिए 5 आधार अंक (BPS) घटाकर क्रमशः 2.80 फीसदी प्रति वर्ष और 2.85 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है। नई ब्याज दरें 1 दिसंबर, 2021 से लागू हो गई हैं।
New Rules from December : पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र :-
80 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त लोग देश के किसी भी प्रधान डाकघर के जीवन प्रमाण केंद्र में अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इसे पूरा करने की तिथि 30 नवंबर, 2021 निर्धारित की गई थी। यह जीवन प्रमाण पत्र इस बात का प्रमाण है कि पेंशनभोगी अभी भी जीवित है। यदि आप इसका पालन नहीं करते हैं, तो आपकी पेंशन समाप्त की जा सकती है। इसलिए 1 दिसंबर से यदि आपने अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है, तो आपकी पेंशन प्रभावित हो सकती है।
माचिस के दाम 14 साल बाद बढ़ गए :-
कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच माचिस की कीमतों में 14 साल बाद बढ़ोतरी देखने को मिल गई है। आगामी संशोधन के साथ, माचिस की खुदरा कीमत 1 दिसंबर, 2021 से 1 रुपए की मौजूदा कीमत से दोगुनी होकर 2 रुपए हो गई है। माचिस की कीमतों को आखिरी बार 2007 में 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये प्रति बॉक्स किया गया था।
New Rules from December : कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा :-
दिसंबर के महीने में Oil Companies की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में यह इजाफा 103.50 रुपए किया गया है। जिसके बाद दाम 2101 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं। ऑयल कंपनियां गैस सिलेंडर कीमत में हर महीने पहली तारीख को बदलाव करती हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------