
आगरा (वीकैंड रिपोर्ट)- Fire In Market : आगरा के सिंधी बाजार में आज सुबह टोरंट पावर के बॉक्स में शार्ट सर्किट होने से दुकानों में आग लग गई। एक के बाद एक 6 दुकान आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। करीब छह घंटे की लंबी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। लोगों का कहना है कि जब टोरेंट के बॉक्स में शॉर्ट सर्किट हुआ, उसके बाद कॉल सेंटर पर फोन किया गया। उनसे पूरी बस्ती की लाइट बंद करने को कहा, लेकिन टोरेंट पावर की ओर से लाइट काटने में काफी देर की गई।
Fire In Market : बता दें, सिंधी बाजार में कपड़े और कास्मेटिक की दुकानें हैं। आग लगने से कपड़ों की दुकानें जल गई हैं। एक बर्तन की दुकान में भी आग लग गई। अभी आग लगने का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। करीब छह घंटे में आग पर काबू पाया गया है। आग में दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से जल गया है। लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











