सुल्तानपुर (वीकैंड रिपोर्ट) – Encounter in Sultanpur… उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक और एनकाउंटर किया गया है। पुलिस ने युवती की हत्या में शामिल 3 आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। अखंड नगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में तीनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। घायल हालत में पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सोमेन बर्मा ने एनकाउंट की पुष्टि की और बताया कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र में गत 21 सितंबर को एक अज्ञात महिला का शव मिला था।
Encounter in Sultanpur… दरअसल, बीते 20 सितंबर को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा गांव के पास शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियों में अज्ञात युवती का हाथ-पैर बंधा शव मिला था, बाद में जब युवती की शिनाख्त हुई तो पता लगा कि ये युवती कादीपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली है और बीते जून माह में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस की माने तो इसका सलमान नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के साथ वह मुंबई भाग गई थी. वापस लौटने पर उसने अपना बयान भी दर्ज करवाया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------