

लंडन (वीकैंड रिपोर्ट): इंग्लैंड के Hambledon के एक घर में हुई इस खौफनाक वारदात ने सभी को हैरत में डाल दिया। 50 साल की Joanna Thompson की मौत ने इलाके में सनसनी मचा दी थी। बताया जा रहा है कि Joanna Thompson का बेटा Rowan Thompson अपनी मां के साथ सुबह के वक्त टहलने गया था। वापस आने के बाद उसन अपनी मां पर यह कातिलाना हमला किया। लड़के ने चाकू से 38 वार महिला के सिर, 64 वार गर्दन औऱ 16 वार बांह पर किये थे। घटना 1 जुलाई 2019 की है।
लेकिन हाल ही में इस घटना को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान इस वीभत्स कांड से जुड़ी चौंकाने वाली बातें सामने आईं हैं। अदालत में पता चला कि इस भयानक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद थॉमसन ने 999 पर फोन कर पुलिस वालों को बताया कि ‘मैंने अभी-अभी अपनी मां का कत्ल कर दिया है। मैंने उनका गला दबाया, कई चाकुओं से उन्हें गोदा..आप बॉडी बैग लेते आना।’
अक्टूबर के महीने में 18 साल की उम्र में थॉमसन की कस्टडी में मौत हो गई। उस वक्त उसला इलाज एक मानसिक अस्पताल में चल रहा था। थॉमसन पर जल्द ही हत्या के केस में ट्रायल शुरू होने वाला था। इस बात का अब खुलासा हुआ है कि हत्या से पहले की रात थॉमसन का अपनी मां से बहस हुआ था।
इस बहस के बाद थॉमसन अपने कमरे में सोना चला गया। एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला थॉमसन अगले दिन सुबह के वक्त अपनी मां के साथ था और उसका व्यवहार भी सामान्य था। लेकिन बाद में उसने इस भयानक हत्याकांड को अंजाम दिया। आपको बता दें कि साल 2017 में उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां एक युवक ने घर में हुए विवाद के बाद चाकू से कई वार कर अपनी मां को मार डाला था। बाद में पुलिस ने आऱोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




