Prakash Parv of Sri Guru Ravidas Ji was celebrated in Jalandhar
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Sri Guru Ravidas Jayanti : श्री गुरु रविदास जी के 648वें प्रकाश पर्व मौके पंजाब सरकार की तरफ से जालंधर में राज्य स्तरीय समागम करवाया गया, जिसमें पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी, बाग़बानी और रक्षा सेवाएं भलाई मंत्री मोहिंदर भक्त ने विशेष तौर पर शिरकत की और आदर्श समाज की सृजना के लिए श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
कैबिनेट मंत्री ने इस मौके लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरु रविदास जी का जीवन और दर्शन पूरी मानवता के लिए मार्गदशक है। उन्होंने कहा कि गुरू जी की वाणी से प्रेरणा लेकर हमें बराबरी वाले समाज के निर्माण के लिए अथक यत्न करने चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी ने दया, प्रेम, आपसी भाईचारे के संदेश के द्वारा समाज को एक नई दिशा दी, जिस पर चल कर हम सभी को लोक कल्याण के कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।
लोगों को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए श्री भगत ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा श्री गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट को 25 लाख रुपए देने का एलान किया और भविष्य के प्रोजेक्टों के लिए राज्य सरकार की तरफ से प्रत्येक संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने प्रबंधकों को भविष्य के प्रोजैक्टों सम्बन्धित प्रस्ताव बना कर भेजने को भी कहा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार श्री गुरु रविदास जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाए और डा.बी.आर. अम्बेडकर के आदर्श प्रगतिशील और ख़ुशहाल पंजाब की सृजना करने के लिए हमेशा हमारा नेतृत्व करते रहेंगे।
उन्होंने इस मौके पर लोगों को श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं का बड़े स्तर पर प्रचार और प्रसार करने को कहा। इस उपरांत श्री गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट के अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भक्त को सम्मानित किया।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल, मेयर विनीत धीर, सीनियर आप नेता दीपक बाली, राजविंदर कौर थियाड़ा, ज़िला प्रधान जालंधर देहाती स्टीफन कलेर, कमिशनर नगर निगम गौतम जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, एस.डी.एम. बलबीर राज सिंह, एस.पी. सरबजीत राय, चेयरमैन श्री गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट सत्तपाल सेठ मल्ल, जनरल सचिव विनोद कोल सहित प्रबंधक और बड़ी संख्या में श्रध्दालु उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------