जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Machinex Expo 2025: मशीनैक्स एक्सपो 2025 भारत की सबसे उत्तम मशीन टूल, हैंडटूल, आटोमोशन एवं इंजीनियरिंग टेक्नालोजी प्रदर्शनी 15 फरवरी से 17 फरवरी तक नई दाना मंडी में मशीन टूल प्रदर्शनी के सातवें संस्करण का आयोजन करेगी। एचएमवी कालेज के लिए एक्सपो उत्पाद डिस्प्ले के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं को प्रदर्शित करेगा। एग्जीबिशन के प्रबंधकों ने बताया कि प्रदर्शनी के इस संस्करण में 150 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे। ये स्टाल अलग-अलग कंपनियों के होंगे।
Machinex Expo 2025: Machinex Expo 2025 कर्मजीत सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शऩी उद्योगपतियों को बड़े अवसर प्रदान करेंगे। यूएफआईटी एवं जेएफईए के प्रधान नरिंदर सिंह सग्गू, फार्चुयन एग्जीबिर्टस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी कर्मजीत सिंह, चरण सिंह, तेजिंदर सिंह भसीन, रविंदर धीर, प्रशांत गंभीर आदि ने बताया कि एग्जीबिशन में भाग लेने वाले कुछ प्रमुख प्रतिभागियों में कृष्णा अमेरिका आयल कंपनी, एचजीटी इनोवेशन, गुरु किरपा मैटल, एडवांस मशीन टूल्स, जेएस पनेसर मैकेनिकल वर्कस आदि शामिल हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------