जालंधऱ (वीकैंड रिपोर्ट) : पजाब में नगर निगम और नगर परिषद के लिए सरकार ने कमर कस ली है और अब चुनाव का बिगुल कभी भी सकता है। यह चुनाव पुरानी वार्ड बंदी के तहत ही होंगे। पंजाब सरकार ने इसके लिए राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। जिसके बाद चनाब कब करवाने हैं यह चुनाव आयोग को यह तय करना है। पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने यह जानकारी मीडिया से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने साथ ही बताया कि यह चुनाव पार्टी चिन्हों पर होंगे।
उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग को दिसंबर के अंत तक चुनाव करवाने के लिए तैयार रहने के लिए निर्देष दिए हैं। पंजाब के शहरी क्षत्रों में होने वाले यह चुनाव पुराने वार्ड विभाजन के अनुसार ही होंगे। इससे पहले यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में आदेश दिए हैं।
Punjab Corporation Election announcement
आपको बता दें कि सरकार द्वारा शहीदी जोड़ मेले से पहले चुनाव करवाने की तैयारी की जा रही है। दिसंबर में होने वाले फतेहगढ़ साहिब के शहीदी जोड़ मेले से पहले सरकार चुनाव करवाने की तैयारी में है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार लगातार चुनाव की तैयारीयो में जुटी हुई है। जिसके चलते निगमों व नगर काउंसिलों के डेवलपमेंट कार्य धड़ल्ले से करवाए जा रहे हैं क्योंकि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागु होते ही सारे डेवलपमेंट कार्यों पर रोक लग जाएगी।
यह भी पढ़ें – पंजाब में 6 दिसंबर को सरकारी छुट्टी की घोषणा
हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मामले में कोर्ट ने दिए आदेश
पंजाब में 5 नगर निगमों और 44 नगर परिषदों के चुनाव को लेकर लंबी जंग चली। यह लड़ाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट तक गई। जिसमें 11 नवंबर को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 10 सप्ताह के भीतर चुनाव करवाने का आदेश दिया था। शीर्ष अदालत ने 15 दिनों में चुनाव की नोटिफिकेशन जारी करने व अगले 8 हफ्तों में चुनाव करवाने के आदेश दिए थे।
देश दुनिया की खबरें पढ़ेनें के लिए हमारा व्हट्सऐप ग्रुप ज्वाईन करें
https://chat.whatsapp.com/2qf4vQZrbmbHFGDSE0uGoH
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------