कॉमेडी किंग भोटू शाह, म्यूजिक डॉयरैक्ट जस्सी निहालुवाल, गायक हरमन शाह व डिजिटल मीडीया एसोसिएशन के चेयरमैन प्रीदप वर्मा ने गीत का पोस्टर व टीज़र किया रलीज़
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)ः Pappu Jogar New Song : एनआरआई गायक पप्पू जोगर का नया गीत ब्लॉक 10 नबंवर को रलीज़ होने जा रहा है। इससे पहले गीत का पोस्टर व टीज़र स्थानीय जस्सी स्टूडीयो में रलीज़ किया गया। कॉमेडी किंग भोटू शाह, म्यूजिक डॉयरैक्ट जस्सी निहालुवाल, गायक हरमन शाह व डिजिटल मीडीया एसोसिएशन के चेयरमैन प्रीदप वर्मा ने गीत का पोस्टर व टीज़र रलीज़ किया। सुखु नंगल द्वारा पेश किए इस गीत को एस एम आर एनटरटेनमैंट ने रलीज़ किया है। इस गीत को लिखा है परमपाल संधू ने और संगीतवद्ध किया है ग्रैंड बीट व फ्रीडम स्टूडियो ने। इस गीत को पंजाब की वभिन्न लोकेशनों पर तरन लहिरी द्वारा शूट किया गया है। 10 नबंवर को यह गीत यूट्यूब सहित कई संगीत प्लेटफार्मों पर सुना जा सकेगा।
Pappu Jogar New Song : आपको बता दें कि एनआरआई गायक पप्पु जोगर जो कि अब पक्के तोर पर कानाडा में रह रहे हैं अपने नए गीत की रलीज़ को लेकर विशेष रुप से भारत आए हुए हैं। गायक पप्पु जोगर इससे पहले भी अपने कई गीतों से चर्चा में रह चुके हैं। उनके गीत दिल कमला, नज़र, अलविदा व अमी को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया था। गायक पप्पु जोगर अपने नए गीत के साथ एक बार फिर से चर्चा में आने को तैयार हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------