एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Nukkad Natak on Swatchhta : हंस राज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान (यूबीए) की टीम द्वारा गिल्लां गांव में नुक्कड़ नाटक दिखाया गया। कॉलेज की छात्राओं ने गांववासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा बताया कि स्वच्छ व ग्रीन इंडिया के सपने को साकार करने के लिए छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। टीम में यूबीए कोआर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, सदस्या अलका शर्मा तथा इंचार्ज लीगल लिटरेसी सैल शामिल थे। गांव की सरपंच बलविंदर कौर ने उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : Celebrated National Energy Conservation Day : Innocent Hearts ने मनाया ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’
Nukkad Natak on Swatchhta : कोआर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने गांववासियों को प्लास्टिक का प्रयोग रोकने व खुले में कूड़े न फेंकने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने ‘भारत स्वच्छ हो, सबसे स्वस्थ हो’ स्लोगन प्रस्तुत किया। डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने गांव की सरपंच बलविंदर कौर का धन्यवाद किया कि उन्होंने गांववासियों के रूबरू होने का अवसर प्रदान किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने यूबीए टीम के सदस्यों के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि छोटे-छोटे प्रयास निरंतर करके ही हम स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। एचएमवी की टीम में अरविंद चंदी भी शामिल थे।
>>>Join WhatsApp Group Join<<<
WhatsApp पर खबरें पढ़ने और हमारी अखबार बुक करवाने के लिए अपना “नाम और पता ” लिख कर मैसेज करें +91-90413-90514
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------