जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 11 मार्च 2021 (गुरुवार) को मनाया जाएगा. मान्यतानुसार शिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन भगवान शिव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है और साथ ही व्रत उपवास करने का विधान है. हर वर्ष के फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पावन त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन शिव भक्त भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहते हैं। इस दिन शिवजी के साथ-साथ देवी पार्वती जी की भी पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन शिवजी की पूजा करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इसलिए हिंदू धर्म में रात्रि कालीन विवाह मुहूर्त को बेहद उत्तम माना गया है। आइए जानते हैं
महाशिवरात्रि व्रत महत्त्व :
महा शिवरात्रि का पूजा समय और शुभ मुहूर्त :
- महाशिवरात्रि पर्व दिन बृहस्पतिवार 11मार्च 2021 को मनाई जाएगी।
- चतुर्दशी तिथि आरंभ- 11मार्च 2021 दिन बृहस्पतिवार 02 बजकर 39 मिनट से।
- चतुर्दशी तिथि समाप्त- 12 मार्च 2021 दिन शुक्रवार को शाम 03 बजकर 02 मिनट पर।
रात्रि में पूजा का समय :
- रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय- 11 मार्च को 06 बजकर 27 मिनट से लेकर 9 बजकर 29 मिनट तक
- रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय- 11 मार्च को 9 बजकर 29 मिनट से लेकर 12 बजकर 31 मिनट तक
- रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – रात को 12 बजकर 31 मिनट से लेकर 03 बजकर 32 मिनट तक
- रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय- रात 03 बजकर 32 मिनट से लेकर 06 बजकर 34 मिनट तक
व्रत के नियम
- महाशिवरात्रि के दिन व्रती को स्नान वाले जल में काले तिल डालकर स्नान करना चाहिए.
- इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
- काले वस्त्र धारण न करें.
- महाशिवरात्रि निर्जला या फलाहार दोनों तरह से रखा जा सकता है.
- महाशिवरात्रि के दिन शिव पूजन से पहले नंदी की पूजा करें.
- भगवान को पंचामृत से स्नान कराएं.
- तत्पश्चात् गंगाजल से स्नान कराएं.
- अंत में भगवान को बेर और फलों का भोग चढ़ाएं.
व्रत सामग्री
दूध, दही, शहद, घी, चंदन, शक्कर, गंगाजल, बेलपत्र, कनेर, श्वेतार्क, सफेद आखा, धतूरा, कमलगट्टा, पंचामृत, गुलाब, नील कमल, पान, गुड़, दीपक, अगरबत्ती.
शिव मंत्र
यः शम्भूपूजनमिदं पठति प्रदोषे
तस्य स्थिरां रथगजेंद्रतुरंगयुक्तां,
लक्ष्मी सदैव सुमुखीं प्रददाति शम्भुः॥
व्रत में क्या खाएं
व्रत के दौरान खाना पूरी तरह सात्विक होता है, मगर आप फल, दही, दूध, दूध से बनी चीजें और ड्राई फ्रूटस खा सकते हैं. इन सबके अलावा कुट्टू का आटा और सिघांडे का आटा भी व्रत में खाया जा सकता है. व्रत में साधारण नमक का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, इसकी जगह पर सेंधा नमक डालें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं, ताकि आपको डिहाड्रेशन जैसी समस्या का सामना न करना पड़े.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------